IRCTC अब रेलवे के साथ-साथ फ्लाइट टिकट बुकिंग सुविधा भी अब शुरू कर दिया है और साथ ही साथ मार्केट में मौजूद सारे अन्य बुकिंग करने वाले कंपनियों को कड़क प्रतिस्पर्धा देना शुरू कर दिया है. IRCTC Flight booking ने कई ऐसी चीजों को मुक्त कर दिया है जिसके लिए अन्य एजेंसियां शुल्क लेकर फ्लाइट टिकट में देती हैं.
IRCTC Flight Ticket booking के फ़ायदे.
अगर आप IRCTC से फ्लाइट की टिकट बुक करते हैं तो आपको कई प्रकार के सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी साथ ही साथ आपको अन्य जगहों की तुलना में सस्ते दामों पर टिकट उपलब्ध हो जाएंगे.
- हर टिकट बुकिंग के साथ 50 Lakh Rs तक का मुफ्त एयर इंश्योरेंस मिलेगा.
- डिफेंस और LTC के लिए अलग और ज्यादा कम किराया होगा.
- मल्टी सिटी टिकट बिना किसी अतिरिक्त पेमेंट के आप ले सकेंगे.
IRCTC SBI CARD पर अतिरिक्त लाभ.
एसबीआई कार्ड के साथ पार्टनरशिप करके आईआरसीटीसी ने अपनाया क्रेडिट कार्ड लांच किया है जिस पर आप अगर टिकट बुकिंग करते हैं तो 5% का अतिरिक्त कैशबैक मुहैया कराया जाएगा. इन सबके साथ आईआरसीटीसी अब रेलवे के अलावा फ्लाइट टिकट बुकिंग में भी दम आजमा रहा है और इसमें प्रतिस्पर्धा का सीधा फायदा आम ग्राहकों को होगा.