IRCTC international tour package: इंडियन रेलवे में अब केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों के लिए भी टूरिज्म का पैकेज ला दिया है जिसके जरिए लोग एक भरोसेमंद इंडियन रेलवे एजेंसी के साथ अपना विदेश यात्रा पूरा कर सकते हैं. जिसमें रहने खाने-पीने से लेकर सुरक्षा तक की जिम्मेदारी खुद भारतीय रेलवे ही उठाएगी.
October में सिंगापुर मलेशिया का IRCTC टूर पैकेज
अब आईआरसीटीसी बिहार के लोगों को कम खर्च में विदेश यात्रा भी कराने जा रही है। अक्टूबर महीने में सिंगापुर व मलेशिया के लिए पटना से फ्लाइट उड़ान भरेगी। जबकि थाईलैंड की यात्रा नवंबर में होगी। आईआरसीटीसी के पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के डीजीएम जफर आजम ने रविवार को समस्तीपुर में बताया कि सिंगापुर व मलेशिया की यात्रा 13 नवंबर से शुरू होगी। यह यात्रा 7 रात और 8 दिनों की होगी। पूरी यात्रा के लिए एक यात्री को प्लेन टिकट के साथ ही घूमने सुबह का नास्ता, दोपहर व रात का खाना, रहने के लिए होटल के एवज में मात्र 1 लाख 7 हजार रुपए देना होगा।
November में थाईलैंड का टूर पैकेज
इसी तरह 11 November को थाईलैंड के लिए पटना से फ्लाइट है। यह यात्रा पांच रात व 6 दिनों की होगी। इस यात्रा के लिए यात्री को कुल 48351 देने होंगे। इसके अलावा कोई राशि नहीं देनी होगी।
डीजीएम आजम ने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान उक्त राशि में ही यात्रियों को
- विदेशों में रहने के लिए होटल, घूमने के लिए बस, भोजन की व्यवस्था होगी।
- यात्रा के दौरान टीम के साथ डॉक्टर्स व यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड भी के रहेंगे।
जफर ने बताया कि पहली बार विदेश यात्रा की शुरुआत बिहार से की जा रही है। इस यात्रा के लिए नो लॉस नो बेनिफिट का फार्मूला अपनाया गया है। इसमें यह ध्यान रखा गया है कि लोग कम से कम राशि में भी देशों की यात्रा कर लें।