देश ने इंडियन रेलवे की टिकटें IRCTC के द्वारा बेचे जाते हैं लेकिन अब आप IRCTC के द्वारा केवल भारतीय रेलवे ही नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर यात्राओं के लिए भी टिकट बुककरसकेंगे। इसकी शुरुआत की जा चुकी है औरआने वाले 20 अप्रैल से अर्थात कल से आप हेलीकॉप्टर की टिकटें ख़रीद कर यात्रा कर सकेंगे।
दुर्गम पहाड़ों के बीच विराजमान, भगवान शिव के पवित्र धाम, केदारनाथ की यात्रा करने की आपकी मनोकामना पूरी होने वाली है. 20 अप्रैल, 2024 (दोपहर 12 बजे से) से हेलीकॉप्टर सेवाओं की बुकिंग आरंभ हो रही है। सीमित सीटों के लिए जल्द रजिस्टर करें!
यहाँ महत्वपूर्ण जानकारी:
- रजिस्ट्रेशन अनिवार्य: केदारनाथ धाम के दर्शन और हेलीकॉप्टर सेवाओं की बुकिंग के लिए सबसे पहले उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
- बुकिंग तिथि: 20 अप्रैल, 2024 (दोपहर 12 बजे से)
- बुकिंग वेबसाइट: आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर जाकर ही बुकिंग करें। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सावधान रहें।
हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध कराने वाले संचालक:
- आर्य एविएशन
- ट्रांस भारत एविएशन
- पवन हंस
- थंबी एविएशन
- ग्लोबल वेंक्ट्रा
- हेलिक्रॉप ट्रांस भारत एविएशन
- हिमालयन हेली सर्विसेज
- केस्ट्रल एविएशन
- एरो एयरक्राफ्ट्स
सेक्टर और किराया (लगभग):
- गौरीकुंड – श्री केदारनाथ फाटा – श्री केदारनाथ (सिरसी) – श्री केदारनाथ – ₹8426/-
- गुप्तकाशी – श्री केदारनाथ फाटा – श्री केदारनाथ (सिरसी) – श्री केदारनाथ – ₹6074/-
- श्री केदारनाथ (सिरसी) – श्री केदारनाथ – ₹6072/- (लगभग)
ध्यान दें: किराया वास्तविक समय में भिन्न हो सकता है और इस पर Dynamic Pricing लागू भी की गई हैं.