रेलवे सफ़र में खाने का समान IRCTC से नया जारी.
रेल (Train) से सफर करने वाले यात्रियों को महंगाई का झटका लगा है. ट्रेन में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. आईआरसीटीसी ( IRCTC) ने हर पैंट्री कार में मिलने वाले व्यंजन के दामों में बढ़ोतरी कर दी है.
- नया रेट पैंट्री कार पर हो रहा लागू
- खाने पाइन के नये दाम पर होगा बिलिंग
Quality सुधार के नाम पर बदला गया दाम.
पूर्व मध्य रेलवे ने अपने क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनों में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि खाने की क्वालिटी और क्विंटिटी दोनों में सुधार किया गया है, जिसके कारण खाने-पीने की चीजों में बढ़ोतरी की गई है. रोटी, दाल, डोसा, सैंडविच समेत सभी व्यंजन महंगे हो गए हैं.
- पहले से ज़्यादा मिलेगा Quantity
- पहले से बेहतर होगा Quality
ट्रेनों में खाना हुआ महंगा
आईआरसीटीसी ने ट्रेनों में हर व्यंजन का दाम बढ़ा दिए हैं, लेकिन राहत की खबर है कि स्टेशनों पर मौजूद फूड स्टॉक पर मिलने वाली खाने-पीने की चीजों की कीमतों को स्थिर रखा गया है. आईआरसीटीसी ने पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली ट्रेनों में हर व्यंजन की कीमतों में 2 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. अलग-अलग चीजों की कीमतों में अलग-अलग रेट की बढ़ोतरी की गई है. IRCTC से 70 चीजों की लिस्ट जारी की है, जिसके दाम में बदलाव किया गया है.
- 70 आइटम पर नाई रेट होगा लागू
- 25 रुपये तक बढ़ा दाम
कितना महंगा हुआ खाना
ट्रेनों में पैंट्री कार में मिलने वाले खाने की चीजों की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के बाद नई रेट लिस्ट कुछ इस तरह से हैं.
व्यंजन | पुराना रेट | नया रेट |
समोसा | 8 रुपये | 10 रुपये |
सैंडविच | 15 रुपये | 25 रुपये |
बर्गर | 40 रुपये | 50 रुपये |
ढोकला (100 ग्राम) | 20 रुपये | 30 रुपये |
ब्रेड पकौड़ा | 10 रुपये | 15 रुपये |
आलू बड़ा | 7 रुपये | 10 रुपये |
मसाला डोसा | 40 रुपये | 50 रुपये |
रोटी | 3 रुपये | 10 रुपये |