महज़ 2499 रुपये के बुकिंग के साथ ही अब Electric Scooter के जगह Electric Bike भारतीय मार्केट में पहुंच गई है और इसकी बुकिंग की शुरुआत ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कर दी गई हैं. OLA के तर्ज पर खड़ी केवल Electric Bike बनाने वाली यह कंपनी अपने Revolt RV400 e-Bike के Booking को Open कर दिया है.
मार्च से शुरू हो जाएगा डिलीवरी.
31 मार्च से पहले कंपनी के अनुसार Delivery शुरू कर दिया जाएगा और इसके लिए हरियाणा के मानेसर में बड़े पैमाने पर Manufacturing चालू है. रतन इंडिया इंटरप्राइजेज लिमिटेड के द्वारा Revolt Motors को खरीद लिया गया था जिसके बाद कंपनी ने और काफी बड़े पैमाने पर नए निवेश के साथ गाड़ियां बनाना शुरू किया है.
रेंज माइलेज और कीमत.
अब बात आती है ग्राहकों को इस गाड़ी से क्या मिलने वाला है तो उसमें सबसे पहली खासियत इसकी 150 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज है और साथ ही साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड. गाड़ी पूरी तरीके से मोटरसाइकिल स्टाइल में है. गाड़ी को फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे का वक्त लगता है.
मोबाइल एप्स बदल सकते हैं आवाज.
वैसे तो इलेक्ट्रिक गाड़ी यहां साइलेंट होती है लेकिन इस गाड़ी में मोबाइल ऐप के जरिए गाड़ी के आवाज को बदलने के लिए भी फीचर दिए गए हैं जिसमें 4 तरह के विकल्प मौजूद कराए गए हैं. गाड़ी के कीमत की बात की जाए तो गाड़ी लगभग 1 लाख से 1.3 लाख रुपए के बीच में मार्केट में उपलब्ध होगी.