कई खूबसूरत स्थानों पर घूमने का मिलता है मौका
आईआरसीटीसी के द्वारा यात्रियों के लिए समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से उन्हें कई खूबसूरत स्थान पर घूमने का मौका मिलता है। इस दौरान यात्रियों को देश-विदेश घुमाया जाता है। एक बार फिर से आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए घूमने का अवसर लेकर हाजिर है।
इस बार आईआरसीटीसी के द्वारा PURI GANGASAGAR WITH BAIDYANATH AND GAYA DARSHAN (WZBGI10) नामक टुडे पैकेज की घोषणा की गई है जिसकी मदद से उन्हें कई खूबसूरत स्थान पर घुमाया जाएगा।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चले कि यह है टूर पैकेज 9 दिनों और 8 रातों का होगा। यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से Non-AC Sleeper, 3AC Class और 2AC Class में कराई जाएगी। यात्रियों को इसकी मदद से बेहद ही किफायती कीमत में घूमने का मौका मिलेगा।
किन स्थानों पर घुमाया?
Puri : Jagannath Puri Temple, Konark Temple, Lingraj Temple
Kolkata : Kali Mata Temple & Ganga Sagar
Jasidih : Baba Baidyanath dham Jyotirlinga Temple.
Gaya: Vishnupad Temple और Bodhgaya
इसके लिए यात्रियों को Economy ( SL) क्लास के लिए Rs. 14,950 /-, Standard (3AC) क्लास के लिए Rs. 23,750 /- और Comfort (2AC) क्लास के लिए Rs. 31,100/- का भुगतान करना होगा।
Witness the divine side of India on the Puri Gangasagar with Baidyanath and Gaya Darshan starting on 04.10.2023 from Indore.
Book now https://t.co/z0n5o8lBpH@odisha_tourism @TourismBengal @TourismBiharGov @VisitJharkhand @MPTourism @incredibleindia @tourismgoi #dekhoapnadesh pic.twitter.com/BwvwTKOjky
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 22, 2023