अगर आपके परिवार बड़ी है और आप एक बढ़िया गाड़ी लेने का सपना रखते हैं और बजट मध्यम वर्गीय परिवार जैसा है तब भी आपके पास मारुति सुजुकी का जबरदस्त गाड़ी का विकल्प है. इस नई गाड़ी में आप आसानी से आठ लोगों का सीट मा 5.2 लख रुपए की कीमत पर ले आ सकते हैं.
यह गाड़ी हर तरीके से मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए किया गया है डिजाइन
इस गाड़ी के फीचर की बात करें तो गाड़ी में जबरदस्त माइलेज दिया गया है और साथ ही साथ सीएनजी इंजन का भी विकल्प मिलता है जिसके वजह से गाड़ी की माइलेज 32 किलोमीटर प्रति लीटर तक चली जाती है हालांकि केवल पेट्रोल पर इस गाड़ी का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक है.
गाड़ी का इंजन भी है पावरफुल
जब बात आती है मारुति के गाड़ियों की तब लोग इसके पावर के ऊपर अक्सर डाउट करते हैं तो आपको बताते चले की गाड़ी में 1.2 लीटर का इंजन दिया हुआ है जिसके वजह से आठ लोगों को धोने के साथ भी या गाड़ी बिना पावर के कमी के साथ हर जगह आसानी से पार करते रहती है.
मारुति सुजुकी अपने गाड़ियों के ऊपर भारत में शुरू होने वाले त्योहार ही मौसम को देखकर कई प्रकार के ऑफर चल रही है जिसमें छोटे EMI, कम डाउन पेमेंट जैसे विकल्प शामिल है.
मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco): रियर व्हील ड्राइव कार, ईको में 1.2-लीटर, NA पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही 5-स्पीड गियरबॉक्स शामिल है। वहीं ईको की कीमत की बात करें तो 5.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
साथ ही इसमें रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, केबिन एयर फिल्टर और नए बैटरी सेवर फंक्शन के साथ एक डोम लैंप जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।