IRCTC के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को कई अलग-अलग स्थान पर घुमाया जाता है। अगर आप भी नए साल के पहले और इस साल के अंत को यादगार सफर में बदलना चाहते हैं तो आपके लिए यह मौका खास है। दरअसल आईआरसीटीसी के द्वारा साल के अंत में टूर पैकेज की घोषणा की गई है। इसके जरिए यात्रियों को श्रीलंका के कई खूबसूरत स्थानों पर घुमाया जाएगा।
SRI RAMAYANA YATRA EX INDORE (WBO017A) नामक टूर पैकेज लॉन्च
बताते चलें कि इस बार आईआरसीटीसी के द्वारा SRI RAMAYANA YATRA EX INDORE (WBO017A) नामक टूर पैकेज लॉन्च किया गया है। यह यात्रा 5 रात और 6 दिन की होगी। इसके जरिए यात्रियों को श्रीलंका के विभिन्न क्षेत्रों में सैर कराई जाएगी। 14 दिसंबर से इसकी शुरुवात होने वाली है।
यात्रा के लिए कितना चुकाना होगा किराया?
यात्रियों को किराए का भुगतान करना होगा। सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 78,200 रुपये का भुगतान करना होगा। डबल शेयरिंग में 63, 000 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग में 61,500 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर आप कहीं विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आसानी से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1861737016125448576?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1861737016125448576%7Ctwgr%5E7cb98972def33385e7c78f47896d10971352a5ae%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-4185750605765852112.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html