इन लोगों का नहीं होगा टिकट बुक
भारतीय जनता ज्यादातर ट्रेन से ही सफर करती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें लोगों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है और रेल का किराया भी कम होता है। लेकिन ट्रेन से इतनी अधिक संख्या में लोग सफर करते हैं कि बहुत अधिक भीड़ होती है। इसलिए लोगों को टिकट कटाने में परेशानी न हो इसके लिए ऑनलाइन टिकट कटाने की भी सुविधा उपलब्ध है। अगर आप भी ऑनलाइन टिकट कटाने वालों में शामिल हैं तो आपको यह खबर जरूर देखनी चाहिए।
मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेरिफिकेशन अनिवार्य
मिली जानकारी के अनुसार अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेरिफिकेशन अनिवार्य है। आईआरसीटी (IRCTC) ने यात्रियों के लिए यह आदेश दिया है। अगर आप भी अभी तक इसके बारे में नहीं जानते हैं तो यह जरूरी है। बिना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन के ऑनलाइन टिकट लेने की सुविधा नहीं मिलेगी।
ऐसे आसानी से कर पाएंगे टिकट बुक
अगर आप चाहते हैं कि आपको टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती रहे तो इसके लिए आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट में दी गई वेरिफिकेशन विंडो पर जाकर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालने के बाद वेरिफाई करें। OTP सत्यापन के बाद आप आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे।