समय समय पर टूर पैकेज की घोषणा
आईआरसीटीसी के द्वारा समय समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो काफी कम कीमत में आईआरसीटीसी की मदद से यात्रा कर सकते हैं। एक बार फिर से SHREE RAM JANAM BHOOMI – AYODHYA, PRAYAGRAJ WITH 03 JYOTIRLINGA DARSHAN (WZBGI14) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है। Bharat Gaurav Special Tourist train की मदद से यात्रियों को घुमाया जाएगा।
कितने दिन का टूर पैकेज?
यह टूर पैकेज 10 दिनों और 9 रातों का होगा। 20500 रुपए तक की कम कीमत के साथ यह यात्रा पूरी की जा सकती है। Economy class (SL), Comfort Class (3AC) और Superior (2AC) क्लास में यात्रा कराई जाती है। इसकी शुरुवात 05.02.2024 से होने वाली है।
Economy class (sleeper) क्लास में Rs.20,500/- व्यक्ती, Comfort class (3AC) क्लास में Rs.33,000/- प्रति व्यक्ति और Superior class (2AC) Rs.46,000/- प्रति व्यक्ति के किराए का भुगतान करना होगा। इस दौरान यात्रियों को Breakfast, Lunch और Dinner की सुविधा प्रदान की जाएगी।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
Ayodhya, Prayagraj , Shringaverpur, Chitrakoot , Varanasi , Ujjain & Nasik
https://x.com/IR_BharatGaurav/status/1741427351274107364?s=08