सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें संभलकर
अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो सावधानी बरतनी जरूरी है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। कई लोगों को इस तरह की जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी को अंजाम दिया जाता है। अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आता है जिसकी सत्यता पर आपको शक है तो तुरंत उसकी जांच करें।
वायरल हो रहा है यह मैसेज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह कहा जा रहा है कि PM Mudra Yojana की मदद से लोन देने का दावा किया जा रहा है। इस योजन के तहत ₹5,00,000 का लोन देने का वादा किया जा रहा है। इसके लिए ₹2,100 का पेमेंट भी मांगा जा रहा है।
क्या है सच्चाई?
यह मैसेज फ्रॉड है। FinMinIndia की तरफ से ऐसा कोई भी मैसेज नहीं जारी किया गया है। PIBFactCheck ने अपनी जांच में इस खबर को झूठा पाया है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1740683431561056367?t=BqlpD9IAMYuRZjJdV_Oj7Q&s=08