धार्मिक स्थलों पर घूमने के इच्छुक यात्रियों के लिए खास पैकेज
IRCTC की तरफ से अयोध्या, नंदीग्राम, वाराणसी आदि धार्मिक स्थलों पर घूमने के इच्छुक यात्रियों के लिए खास पैकेज लाया गया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि पवित्र तीर्थ स्थलों के लिए यात्रा की सुविधा शुरू की जा रही है। इसका किराया काफी कम है। ऐसे में अगर आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।
क्या सुविधाएं मिलेंगी इस टूर पैकेज में?
बताते चलें कि Rampath Yatra By Bharat Gaurav Tourist Train (WZBG06) इस टूर पैकेज में यात्रियों को सेकेंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर कोच में सीट उपलब्ध कराई जाएगी। पूरी यात्रा 7 रात और 8 दिन की होगी। इस दौरान यात्रियों को अयोध्या, नंदीग्राम, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट और जबलपुर आदि स्थानों पर घुमाया जायेगा।
इस दौरान यात्रियों को ट्रेन से घुमाया जायेगा और यात्रा 13 जुलाई, 2023 से शुरू होगी।
कितना लगेगा किराया?
स्लीपर में यात्रा करने वालों को 12,800 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से भुगतान करना होगा। वहीं थर्ड एसी वालों को 22,200 रुपये प्रति व्यक्ति और सेकेंड एसी से सफर करने पर 26,500 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया चुकाना होगा।