समय-समय पर की जाती है टूर पैकेज की घोषणा
आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को कई खूबसूरत स्थान पर घूमने का मौका मिलता है। इसकी मदद से यात्रियों को देश विदेश घूमने का मौका मिलता है। अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
हाल ही में 7 JYOTIRLINGA YATRA BY BHARAT GAURAV TRAIN EX YNRK (NZBG35) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है। इस पैकेज की मदद से यात्री पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकते हैं।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 12 दिनों और 11 रातों का होगा। 22150 रुपए की शुरुआती पैकेज में यात्रियों को कई स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज की शुरुवात 22 मई से होने वाली है। यात्रा के लिए यात्रियों को Comfort 2A में यात्रा के लिए Rs.48600/-, Rs.46700/-, Economy SL क्लास में यात्रा के लिए Rs.22150/-, Rs.20800/- साथ ही Standard 3A क्लास में सफर के लिए Rs.36700/- या Rs.35150/- का भुगतान करना होगा।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1784596335162982647?t=IOPd6oQG5wcfkGyKoZftEQ&s=08
किन स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे?
Omkareshwar Jyotirlinga & Mahakaleshwar Jyotirlinga, Ujjain
Somnath Jyotirlinga, Somnath,
Dwarkadhish temple & Nageshwar Jyotirlinga, Bhet Dwarka
Triambkeshwar Jyotirlinga, Nasik Road
Grishneshwar Jyotirlinga, Aurangabad Bhimashankar Jyotirlinga, Pune