आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को अलग-अलग स्थान पर भ्रमण करने का मौका मिलता है। अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस बार आईआरसीटीसी की तरफ से AYODHYA KASHI PUNYA KSHETRA YATRA WITH JYOTIRLINGA (SCZBG37) नामक टूर पैकेज लॉन्च किया गया है।

कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चले कि यह टूर पैकेज 9 दोनों और आठ रातों का होगा। इस दौरान यात्रियों को 2AC, 3AC & SL classes में भ्रमण कराया जाएगा। इसकी शुरुआत 27.02.2025 से होने वाली है। यहां यात्रियों के लिए टोटल 718 सीट है। इस दौरान यात्रियों को सभी सुविधाएं दी जाएंगी।
इसके लिए यात्रियों को टिकट शुल्क का भुगतान करना होगा। Economy (SL) क्लास के लिए Rs 14390/-, Rs 13495/-, Standard (3AC) के लिए Rs 23600/- या Rs 22550/- का भुगतान करना होगा। वहीं Comfort (2AC) क्लास के लिए Rs 31160/- या Rs 29900/- का भुगतान करना होगा।
किन स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा?
Gaya: Vishnu Pad Temple
Varanasi: Kashi Vishwnath Temple, Kashi Vishalakshi और Annapurna Devi
Ayodhya: Shri RamJanma Bhoomi और Hanuman Garhi.
Prayagraj: Triveni Sangam
https://x.com/IR_BharatGaurav/status/1892475849154449564?t=zxx0TsW8h6398UR_ShWKyg&s=08





