कम कीमत में घूम सकते हैं इन स्थानों पर
मां वैष्णो देवी मंदिर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी की तरफ से टूर पैकेज की घोषणा की गई है। आईआरसीटीसी की तरफ से यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं जिनमें यात्रियों को कम कीमत पर देश विदेश घूमने का मौका भी दिया जाता है। इस बार यात्रियों को मां वैष्णो देवी के यहां जाने की घोषणा की गई है।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
MATA VAISHNODEVI EX DELHI (NDR01) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है। यात्रियों को इस दौरान जम्मू क्षेत्र में कटरा नगर में यहां देवी काली, मां सरस्वती और मां लक्ष्मी पिण्डी माता के दर्शन कराए जायेगा। यह टूर पैकेज 3 रातों और 4 दिन का होगा। यात्रियों को ट्रेन के थर्ड एसी में सफर कराया जाएगा। पैकेज की शुरुआत 18 जुलाई, 2023 से होने वाली है।
इस दौरान यात्रियों के खाने पीने की सारी व्यवस्था व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी। रहने के लिए होटल की भी सुविधा आईआरसीटीसी ही देगा।
कितना लगेगा किराया?
बताते चलें कि इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को प्रति व्यक्ति 10,395 रुपये का भुगतान करना होगा। दो लोगों को प्रति व्यक्ति किराया 7,855 रुपये और तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 6,795 रुपये का भुगतान करना होगा।