कई निर्देश जारी किए गए हैं जिनका जानना आपके लिए जरुरी है
संयुक्त अरब अमीरात में अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो जाता है या कोई संक्रमित के सम्पर्क में आता है तो इस स्थिति में आइसोलेशन प्रक्रिया को लेकर कई निर्देश जारी किए गए हैं जिनका जानना आपके लिए जरुरी है। इसी को लेकर Sharjah, Ajman, Ras Al Khaimah, Umm Al Quwain और Fujairah में नए निर्देश जारी किए गए हैं।
इन नियमों का पालन होगा अनिवार्य
आपको बता दें कि Emirates Health Services (EHS) के मुताबिक घर में ही आइसोलेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है लेकिन गंभीर लक्षणों वाले व्यक्ति को अस्पतालों में आइसोलेशन में रहने की आवश्यकता होगी। आइसोलेशन में दस दिन के लिए रहना होगा यह सुनिश्चित करते हुए कि पिछले तीन दिनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखा है।
अगर कोई व्यक्ति संक्रमित के सम्पर्क में आता है तो उसे Quarantine में रहना होगा और पांचवें दिन पीसीआर टेस्ट करवाना होगा। पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आने पर घर में ही दस दिन आइसोलेशन में रहना होगा। नेगेटिव आने पर सात दिन quarantine में रहना होगा।