Indian Stock Market down today. भारतीय शेयर बाजार आज शुरू होने के साथ ही तेजी से नीचे गिरते चला गया. निफ़्टी फिफ्टी 200 अंक नीचे गिरकर 17609 पर ट्रेड कर रहा है तो वही सेंसेक्स 850 अंक नीचे गिरकर 59565 पर ट्रेड कर रहा है. इस भारी गिरावट की वजह से बाजार में कोहराम मच गया. निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपए बाजार के शुरुआती पहले आधे घंटे में ही डूब चुके हैं.
आज की गिरावट मुख्य रूप से आईटी कंपनियों में हुई है और फल स्वरुप टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस Top looser में शामिल हो चुके हैं.
खबर लिखे जाने तक इंफोसिस के शेयर में 11.63% का गिरावट दर्ज किया गया है. भारतीय शेयर बाजार आज आईटी सेक्टर में हुए भारी गिरावट का शिकार रहा है.
वैश्विक स्तर पर बाजार का सकारात्मक रूप होने के बाद भी भारतीय आईटी शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट विशेषज्ञों के अनुसार करेक्शन का समय है. विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यह गिरावट एक छोटी अवधि के लिए रह सकता है लेकिन उसके बाद इस गिरावट में की गई खरीदारी एक लंबे प्रॉफिट के लिए पोटेंशियल बुक कर सकता है.
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयर में भारी गिरावट आई है और फलस्वरूप निफ्टी और सेंसेक्स भी नीचे फिसला है. मौजूदा समय की बात की जाए तो विशेषज्ञ कह रहे हैं की इस जारी गिरावट में आईटी शेयरों को भविष्य के लिए खरीदा जा सकता है.
आज 9 शेयर दे सकते हैं बढ़िया मुनाफ़ा. Target Price और Stop loss इन सारे शेयर का जानिए