किश्तों में मिलेगा आम
आपने इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट को को किश्तों में जरूर खरीदा होगा लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि खाने की लिस्ट में आने वाला आम भी किश्तों में मिलेगा। गर्मी के दिनों में आम किसे नहीं पसंद होता है। इसे फलों का राजा कहा जाता है जो स्वाद के शौकीन लोगों के जुबान पर राज करता है।
वहीं बात अगर मशहूर आम अल्फांसो की करें जिसे हापुस आम के नाम से भी जाना जाता है, तो यह हर किसी के पहुंच के बस की बात नहीं। ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी शुरुवाती दिनों में ही यह खुदरा बाजार में 800 रुपये से 1,300 रुपये प्रति दर्जन के हिसाब से मिल रहा है। ऐसे में आम जनता शायद ही इसे खरीदें।
ग्राहकों के लिए आसान व्यवस्था
लेकिन लोग इसका स्वाद जरूर चखना चाहते हैं। आम लोगों तक इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए पुणे के एक कारोबारी ने लोगों के लिए आसान व्यवस्था कर दी है। यह स्वादिष्ट आम भले ही कितने महंगे क्यों न हो इसका स्वाद आपको जरूर मिलेगा।
गौरव सनस नामक कारोबारी ने इसे मासिक किश्तों के भुगतान के बदले यह आम खरीदने की सुविधा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह की पहली सेवा होगी जो लोगों को काफी फायदा पहुंचाएगी।
कैसे कर सकते हैं खरदीदारी?
इस आम को खरीदने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। 5,000 रुपये की खरीदारी पर आपको तीन, छह या 12 महीनों की किश्तों में पैसे चुकाने के अवसर होंगे।