पाबंदी 15 फरवरी तक के लिए बढ़ाया गया
इटली ने ब्राजील से आने वाले फ्लाइट्स पर लगी पाबंदी बढ़ा दिया है। Health Minister Roberto Speranza ने इस बात की जानकारी शनिवार को दी। फेसबुक के द्वारा Speranza ने बताया कि नए आदेश के अनुसार ब्राजील से आने वाले फ्लाइट्स पर लगी पाबंदी बढ़ा दिया गया है और पिछले 14 दिन में ब्राजील गए लोगों के इटली में प्रवेश की भी अनुमति नहीं है। यह पाबंदी 15 फरवरी तक के लिए बढ़ाया गया है।