Indira Gandhi National Open University (IGNOU) के द्वारा छात्रों के लिए डिस्टेंस लर्निंग की सुविधा प्रदान की जाती है और अपनी इच्छा के अनुसार अलग-अलग कोर्स में एडमिशन करके छात्र पढ़ाई जारी रख सकते हैं। यूनिवर्सिटी के द्वारा Open and Distance Learning (ODL) programmes के January 2025 session के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
31 जनवरी 2025 तक ले सकते हैं एडमिशन
इस बात की जानकारी दी गई है कि डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में इच्छुक छात्रों के लिए December 2, 2024 से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए जो कि 31 जनवरी 2025 तक चलने वाली है। इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिशन ऑनलाइन घर बैठे ही लिया जा सकता है। कुछ कोर्सेज में एडमिशन प्रीवियस एकेडमिक परफॉर्मेंस के आधार पर दिया जाता है वही कुछ कोर्सेज जैसे कि B.Ed, MPhil, PhD, और Post-Basic BSc Nursing में एंट्रेस टेस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।
क्या होगी एडमिशन की प्रक्रिया?
1. सबसे पहले IGNOU admission portal पर जाना होगा
2. इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म पूरा करना होगा
3. फिर एप्लीकेशन स्कूल के जमा करना होगा
4. फार्म जमा करने के बाद एक्नॉलेजमेंट फॉर रेफरेंस जमा करना होगा