दुबई में एक व्यक्ति को लड़ाई के मामले में जेल और देश निकाला की सजा सुनाई गई है। इस मामले में 70 वर्षी पाकिस्तानी व्यक्ति को 3 महीने जेल की सजा सुनाई गई है और उसके बाद उसे देश निकाला की भी सजा सुनाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने एक 34 वर्षीय भारतीय व्यक्ति से लड़ाई कर ली थी और उस व्यक्ति का पैर 50% तक काम नहीं कर रहा है।
पिछले साल 8 फरवरी की है घटना
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पिछले साल 8 फरवरी की है जब रेजिडेंशियल बिल्डिंग के आगे पार्किंग स्पेस को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। सबसे पहले दोनों के बीच पार्किंग स्पेस को लेकर विवाद शुरू हुआ जो कि आगे चलकर हाथापाई में बदल गया।
इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को धक्का दे दिया जिससे गिरने के कारण बाएं पैर 50% क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद तुरंत ही अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाया गया और दोनों को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू की गई। Dubai criminal court ने आरोपी को इस मामले में दोषी पाया है और सजा सुनाई है।