Japan PM: जापान के वाकायामा (Wakayama) में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) पर रैली के दौरान शनिवार को जोरदार धमाका हुआ, इस धमाके में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) को सुरक्षित बचा लिया गया, उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सिक्योरिटी फोर्स ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।
Japan PM पर हुए बम से हमला का वीडियो
BREAKING: Japanese Prime Minister Kishida evacuated after loud bang; suspect in custody pic.twitter.com/iQDZeCOePh
— BNO News Live (@BNODesk) April 15, 2023
संदिग्ध ने करा था स्मोक बम का इस्तेमाल
मीडिया रोर्ट्स से ऐसा पता लगा है की, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भाषण दे रहे थे जब उनपर हमला हुआ, और रिपोर्ट्स से ऐसा भी पता लगा है, की इस बम हमले में संदिग्ध ने जिस बम का इस्तेमाल करा था वह स्मोक बम (Smoke Bomb) था।
यह भी देखे: UAE Visa : ओवरस्टे करने पर लग सकता है बैन, इस एक गलती से खाड़ी देशों में प्रवेश प्रतिबंधित, जानें डिटेल