देश में एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है. भारत के दो महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाली मुंबई पुणे पुरानी नेशनल हाईवे पर एक बस के पलट जाने की वजह से अब तक एक दर्जन लोगों के देहांत की पुष्टि हुई है. बस में कुल मिलाकर लगभग 45 लोग सवार थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार 12 से 13 लोगों का देहांत हुआ है और 20 से 25 लोग इसमें बुरे तरीके से घायल हुए हैं.
Tragic, at least 12 persons were died and 27 others injured after a pvt trvls bus they were travelling in fell into a gorge on the old Mumbai-Pune highway, under #Khopoli ps limits in #Raigad district of #Maharashtra , early morning today.#BusAccident #RoadAccident #RoadSafety pic.twitter.com/V0QyEzdCZo
— Surya Reddy (@jsuryareddy) April 15, 2023
यह बस दुर्घटना रायगढ़ में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार यह बस चलते हुए सड़क से नियंत्रण खोने के उपरांत हाईवे से नीचे गिर गई. बस दुर्घटना रायगढ़ जिले के खोपोली पुलिस स्टेशन सीमा के तहत खाई में गिरी और यह एक प्राइवेट बस सेवा थी.
रायगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार इसकी कार्य तेजी से चल रहा है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार कई लोग चिकित्सा के बाद छुट्टी दिए जा सकते हैं और अति गंभीर स्थिति से बाहर हैं.