प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी
कोरोना वायरस के फैलाव से बचने के लिए Japanese government ने सभी non-resident foreign nationals को देश में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी है। प्रेस के जरिए Japanese Prime Minister Yoshihide Suga ने बताया कि 7 फरवरी तक किसी को भी बॉर्डर के अंदर आने की इजाजत नहीं होगी और कुछ इलाकों में लगे इमरजेंसी को भी हटाया जाएगा।
वापस उसके देश भेज दिया जाएगा
सभी प्रवेश करने वाले यात्रियों को 14 दिन क्वारंटाइन रहने को आवश्यक बताया गया है।
कोई भी यात्री अगर नियम का पालन नहीं करता है तो उसे वापस उसके देश भेज दिया जाएगा।