Jio ने अपने तमाम रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। हालांकि, ग्राहकों के पास 3 जुलाई तक पुरानी कीमत पर अपने कनेक्शन को रिचार्ज करने का विकल्प अभी भी है। कंपनी ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो से दो प्लान्स को हटा दिया है। ये दोनों ही प्लान्स वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज थे।

 

दो सस्ते प्लान्स को हटाया गया

Jio ने 395 रुपये और 1559 रुपये के प्लान्स को फिलहाल के लिए हटा दिया है। कंपनी ने इन रिचार्ज प्लान्स की बढ़ी हुई कीमत भी साझा की है। कंपनी के अनुसार, अगर ये प्लान्स जारी रहते तो उन्हें भविष्य में काफी नुकसान हो सकता था। इसलिए इन्हें हटाने का फैसला किया गया है। हालांकि, कंपनी इन प्लान्स को भविष्य में संशोधित कीमत के साथ फिर से पेश करेगी।

 

नए प्लान्स की कीमतें

  • 395 रुपये का प्लान: पहले इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी, Unlimited 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स मिलते थे। अब यह प्लान 3 जुलाई से 479 रुपये में मिलेगा, जिसमें 6GB डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी होगी।
  • 1559 रुपये का प्लान: पहले इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी, Unlimited 5G डेटा, 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलते थे। अब इस प्लान की कीमत बढ़ाकर 1899 रुपये कर दी गई है।

 

 

अन्य बदलाव

Jio ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स की कीमतों में वृद्धि की है। अब Jio के प्रीपेड प्लान्स की शुरुआत 155 रुपये के बजाय 189 रुपये से होगी। वहीं कंपनी का पोस्टपेड प्लान 299 रुपये के बजाय 349 रुपये की कीमत पर मिलेगा। कंपनी अब Unlimited 5G डेटा की सुविधा भी सिर्फ डेली 2GB और उससे ऊपर के डेटा वाले प्लान्स में दे रही है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।