Flipkart और Amazon का सेल हुआ ख़त्म

भारत में त्योहारों का समय शुरू हो चुका है और इसमें नामी-गिरामी बड़ी इ कॉमर्स कंपनी है जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन अपना बड़ा सेल ले कर के आई थी और साथ ही साथ यह सेल का अब समय खत्म हो चुका है. बहुत सारे लोग सेल में और अच्छे डील के इंतजार में ही रह गए और बहुत कुछ नहीं खरीद पाए थे लेकिन अब ऐसे सारे लोगों के लिए एक और बड़ा मौका रिलायंस ने खुद दे दिया है.

 

JIOMART ने शुरू किया नया offer

फ्लिपकार्ट और अमेजॉन के तेल के बंद होने के बाद से अब रिलायंस के बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म JIOMART.COM ने ऑफर की झड़ी लगा दी है, जिसमें 5G मोबाइल फोन महज ₹5699 से शुरू कर ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन 9999 मे आया है. साथ ही साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और खाने-पीने की चीजें भी इस बार ऑफर में डाली गई है जो कि शायद कहीं और ऑफर में देखने को ना मिली थी.

JIOMART.COM के अनुसार के अनुसार अभी सबसे ज्यादा डिस्काउंट इलेक्ट्रॉनिक सामान और फैशन में दिए गए हैं साथ ही साथ जिओ मार्ट 24 घंटे के भीतर कई शहरों में डिलीवरी की सुविधा भी रखा है.

 

ठंडी का गीज़र हैं ऑफ़र में

अगर ठंड के दिनो के लिए Instant गीज़र लेना चाहते हैं तो अभी JIOMART के website पर मात्र 1799 में उपलब्ध हैं. 

Card Offers के बारे में जानिए

शॉपिंग के दौरान आप HDFC के कार्ड पर 10% तक का डिस्काउंट ले सकते हैं साथ हाई साथ कई अन्य पेमेंट ऑप्शन पर भी आपको अलग अलग छूट दिए जाएँगे.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.