जियो 5 सितंबर को अपनी 9वीं सालगिरह मना रहा है। इसी मौके पर कंपनी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है पूरे भारत में 500 मिलियन (50 करोड़) यूज़र्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इसे खास बनाने के लिए जियो ने कई नए ऑफ़र लॉन्च किए हैं ताकि यूज़र्स का डिजिटल अनुभव और बेहतर हो सके।
कंपनी ने एक लिमिटेड-पीरियड ₹349 ‘Celebration Plan’ पेश किया है। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा, JioHotstar, JioSaavn, Zomato Gold जैसी सब्सक्रिप्शन, डिजिटल गोल्ड रिवार्ड्स और बहुत कुछ शामिल है। यह ऑफ़र एक महीने के लिए है और जियो के “थैंक-यू कैंपेन” का हिस्सा है।
जियो रिलायंस के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “इतने बड़े स्तर तक एक ही देश में पहुंचना दिखाता है कि जियो लोगों की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है। यह इस बात का सबूत है कि कनेक्टिविटी एक मज़बूत डिजिटल समाज बनाने में कितनी ताकतवर है। मैं हर जियो यूज़र का धन्यवाद करता हूं। आपका भरोसा और समर्थन हमें रोज़ प्रेरित करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी अब और भी बड़े संकल्प के साथ आगे बढ़ेगी “भारत के करोड़ों लोगों तक सबसे बेहतर तकनीक पहुंचाना और उसे सार्थक व उपयोगी बनाना।” जियो ने शुरुआत से ही आवाज़ कॉल मुफ्त कीं, वीडियो स्ट्रीमिंग और डिजिटल पेमेंट्स को आसान बनाया और आधार, यूपीआई, जन धन और डीबीटी जैसी डिजिटल सार्वजनिक सेवाओं को सपोर्ट किया।
जियो 9वीं सालगिरह ऑफ़र्स (5 सितंबर से शुरू):
वीकेंड ऑफ़र (5–7 सितंबर)
-
5G यूज़र्स: अनलिमिटेड 5G डेटा फ्री
-
4G यूज़र्स: अनलिमिटेड डेटा (3GB/दिन की लिमिट) – ₹39 ऐड-ऑन से
मंथ ऑफ़र (5 सितंबर–5 अक्टूबर)
-
₹349 Celebration Plan
-
अनलिमिटेड 5G डेटा
-
2% एक्स्ट्रा Jio Gold
-
₹3,000 के OTT वाउचर (JioHotstar, JioSaavn, Zomato Gold आदि)
-
2 महीने का JioHome ट्रायल
ईयर ऑफ़र
-
₹349 प्लान के लगातार 12 रिचार्ज करने पर 13वां महीना फ्री
स्पेशल JioHome ऑफ़र (₹1,200)
-
2 महीने की सब्सक्रिप्शन: 1000+ लाइव टीवी चैनल
-
30 Mbps अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड
-
12+ OTT ऐप्स, Amazon Prime Lite और Jio Gold
जियो ने यह भी बताया कि उसकी 5G रोलआउट स्पीड दुनिया में सबसे तेज़ रही है। साथ ही, जियो ने भारत के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम और 100+ यूनिकॉर्न्स को भी सपोर्ट किया है।




