अगर आपके पास घर नहीं है तो अब सरकार के नई योजना के तहत आपको 1361 स्क्वायर फीट का जमीन भी मुहैया कराया जाएगा और साथ ही साथ उस जमीन पर घर बनाने के लिए 2 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय सहायता भी मुहैया कराए जाएंगे. विशेष रूप से जानते हैं शुरू हुए इस नए योजना के बारे में.
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को राजभवन से ऐलान किया है कि जम्मू कश्मीर में अब कोई भी भूमि ही नहीं होगा और ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसके पास अपना घर ना होगा. सबको भूमि और घर मुहैया कराने के लिए जम्मू कश्मीर में नया योजना चालू किया गया है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के द्वारा चालू किए गए नए योजना के अनुसार जम्मू कश्मीर में हर एक बेघर को 1361 स्क्वायर फीट का जमीन मुहैया कराया जाएगा और साथ ही साथ उस पर घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रुपए भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
उपराज्यपाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब लोगों के पास मूलभूत जरूरतें पूरी रहेंगे तब वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बारे में सोचेंगे भी और उनके भविष्य का जनरेशन पढ़ा-लिखा और गरीबी मुक्त होगा.
मौजूदा समय में आंकड़ों के अनुसार 199550 परिवार ऐसे हैं जिनके पास अभी रहने के लिए मकान नहीं है. जून के अंत तक 1.44 लाख परिवार के लिए मकान मंजूर किए जा चुके हैं और अन्य परिवारों के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.