युवाओं के साथ ठगी के मामलों में बढ़ोतरी
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के साथ ठगी के मामले आम हैं। एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें राजस्थान के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ ठगी की गई है। पीड़ित रूपराम राजस्थान के नागौर शहर का रहने वाला है। उसके दोस्त ने श्रवण कुमार नामक व्यक्ति से उसके जॉब के बारे में बात की थी।
पीड़ित नई नौकरी की उमंगे लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए रवाना हो गया। जब वह वहां गया तो उसका पासपोर्ट ले लिया गया और मलेशिया का वीजा और अराइवल इमीग्रेशन स्टैंप के जरिए मलेशिया भेज दिया गया।
गैर तरीके से भेजा गया मलेशिया
रूपराम को वहां जाने के बाद पता चला कि उसे अवैध तरीके से मलेशिया भेजा गया है। उसके अराइवल वीजा स्टैंप फर्जी था। वहां पर उसके लिए रहने और नौकरी की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी। पीड़ित सुरक्षित तरीके से भारत में लौट चुका है।