सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें संभलकर
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए। ऐसी कई फर्जी खबरें चलाई जाती है जो कि सही लगती हैं लेकिन वास्तव में वह फर्जी लगती हैं। हाल ही आधार कार्ड को लेकर एक इसी तरह की खबर वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि आधार कार्ड और बैंक से जुड़े एक नियम में बदलाव किया गया है।
आधार बैंकिंग में अपडेट किए गए हैं नए नियम?
इस खबर में यह जानकारी दी गई है कि आधार बैंकिंग सेवा में नया नियम लागू कर दिया गया है। नए नियम के अनुसार अब महीने में कम से कम एक बार आधार से पैसों का लेन देन करना जरुरी होगा। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो कस्टमर का आधार से लेन देन की सुविधा को लॉक कर दिया जायेगा यानी कि अब लेनदेन की अनुमति नहीं होगी।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1782652753392939044?t=0IU5T64taF1kyC2yYuyNUw&s=08
क्या है सच्चाई?
यह खबर पूरी तरह से फ्रॉड है और इसमें किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। आधार कार्ड से लेनदेन अनिवार्य नहीं है। अगर कोई आधार कार्ड से लेनदेन नहीं करता है तब भी किसी तरह की रोक नहीं लगाई जायेगी।