कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन
ड्राईवर की नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। Railway की तरफ से सरकारी भर्ती की घोषणा की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) में ‘असिस्टेंट लोको पायलट’ के पदों पर वेकैंसी निकाली गई है। अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक है तो मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
क्या होनी चाहिए आवेदक की योग्यता?
आवेदक की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 10वीं पास होने के साथ फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक (रेडियो और टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आदि का सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी जरूरी है। ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 6 मई है।
कैसे किया जायेगा चयन?
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)/लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके बाद एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी लिया जाएगा। जनरल के लिए 42 वर्ष, ओबीसी के लिए 45 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 47 वर्ष आयुसीमा रखी गई है।अपनी पसंद के अनुसार आप आवेदन कर सकते हैं। कुल 238 पदों पर वेकैंसी निकाली गई है।