भारतीय युवाओं के साथ ठगी
भारत से कामगार बड़ी संख्या में काम करने के लिए सऊदी जाते हैं। ऐसी स्थिति में उनके साथ ठगी की कई घटनाएं भी सामने आती है। वहां पर नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं के साथ ठगी की जाती है। युवा अक्सर खाड़ी देशों में नौकरी की तलाश में रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता है।
यूपी में एक साथ 15 युवाओं के साथ की गई ठगी
इस बात की जानकारी दी गई है कि यूपी में नौकरी के नाम पर ठगी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ितों से सऊदी में नौकरी का वादा किया गया था। यह कहा गया था कि उन्हें 3 माह की नौकरी दी जाएगी।
पीड़ित इरफान पहले वर्ष 2018 में सऊदी में रहता था वहीं उसकी मुलाकात आरोपी वसीम करीम मोमिन से हुई थी। नौकरी के ही सिलसिले में पीड़ित ने आरोपी से संपर्क किया था।
आरोपी ने लगाया ढाई लाख का चुना
नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी ने पीड़ित से 45 हज़ार रुपए ले लिए। इरफान ने बताया कि उसके अलावा 15 और युवाओं से ठगी की गई है जो कि उसके गांव के ही हैं। आरोपी ने फ्लाइट टिकट वीजा आदि की व्यवस्था की बात कही थी लेकिन हुआ कुछ नहीं।