ठगी का मामला आया सामने
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यह घटना जौनपुर के बकुची गांव की जहां वसीम अहमद समेत अन्य आठ लोगों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया है कि आरोपी ने इन सभी लोगों से करीब 75 लाख रुपए की ठगी की है।
आरोपी मुस्तफाबाद निवासी भागवत शरण यादव ने कहा कि वह सचिवालय में कार्यरत हैं और संदीप कुमार यादव ने कहा कि वह पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। इन लोगों ने कहा कि पैसे लेकर नौकरी दिला सकते हैं।
पीड़ितों से लिए 75 लाख रुपए
इन आरोपियों ने कुल 8 पीड़ितों से 75 लाख ले लिए लेकिन नौकरी नहीं दिलाया। नौकरी नहीं मिलने पर पीड़ितों को ठगी का अहसास हुआ और फिर वह पुलिस के पास पहुंचे। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ शिकयत दर्ज कराई गई है और जांच जारी है।
नौकरी के नाम पर सचेत रहना जरूरी है। कई लोगों के साथ ठगी की घटनाएं सामने आती हैं। लुभावने और अच्छी सैलरी का वादा कर आरोपी पैसे ले लेते हैं लेकिन पीड़ितों को कभी नौकरी नहीं मिल पाती है।