महिलाओं की ओमान में ट्रैफिकिंग की जा रही है
पंजाब की महिलाओं की ओमान में ट्रैफिकिंग की जा रही है। इस मामले Special Investigation Team (SIT) की तरफ से जांच की जा रही है। इस मामले में 8 एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक 18 First Information Reports (FIRs) दर्ज किया गया है।
एफआईआर में Ferozepur में 5, Hoshiarpur में 4, Ludhiana में 2, Tarn Taran और Jalandhar में एक, Moga, Bhatinda और Nawanshahr में भी एक एक एफआईआर दर्ज किया गया है।
घरेलू कामगार के तौर पर ओमान में नौकरी का वादा कर किया जाता है फ्रॉड
बचाई गई महिलाओं ने इस बात की जानकारी दी है कि ओमान और दुबई में नौकरी का वादा किया जाता है लेकिन बाद में उनके साथ बदसलूकी शुरू हो जाती है। वहां पर महिलाओं का पासपोर्ट छीन लिया जाता है और उन्हें खाना भी नहीं दिया जाता है। पीड़ित महिलाओं से लंबे समय तक काम कराया जाता है।
मिशन होप के जरिए ओमान में फंसे भारतीय महिलाओं को बचाने का प्रयास जारी है। इस मिशन के तहत अब तक कई महिलाओं को बचा लिया गया है। अभी भी जो महिलाएं फंसी हुई है उन्हें बचाने का काम जारी है। महिलाओं ने बताया है कि उनका शारीरिक शोषण भी किया जाता है।
महिलाओं की याद शिकायत है कि उस रिश्ते के कारण वह बिना जुर्माने का भुगतान किए ओमान को नहीं छोड़ पाती हैं जिसके कारण नियोक्ता के पास रहने के अलावा कोई चारा नहीं बचता है।