नौकरी का सुनहरा अवसर
JPSC Recruitment 2023 : अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की तरफ से कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है। ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर अपना आवेदन दे सकते हैं। इसमें नॉन टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर की वेकैंसी है जिसमें 771 पदों पर नौकरी मौजूद है।
क्या होनी चाहिए योग्यता?
योग्यता की बात करें तो आवेदक का मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में एमडी, एमएस आदि की डिग्री अनिवार्य होगी। आवेदक की उम्र 25 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में रियायत दी गई है।
कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?
इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 मार्च 2023 से शुरू होगी और इसकी आखिरी तारीख 2 मई 2023 रखी गई है।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
जनरल, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों का 600 रुपये और एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 150 रुपये देने होंगे।