फिक्स डिपॉजिट पर मिलता है निश्चित ब्याज दर
फिक्स डिपॉजिट में निवेश लोगों को सुरक्षित लगता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें किसी तरह का बाज़ार जोखिम शामिल नहीं होता। निवेश के समय तय किया गया ब्याज दर का लाभ मिलता है, उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं होता है। बैंकों के तरफ़ से समय समय पर स्पेशल फिक्स डिपॉजिट भी लॉन्च किया जाता है जिसपर स्पेशल ब्याज दर दिया जाता है।
स्पेशल फिक्स डिपॉजिट पर कई तरह के लिमिटेशन होते हैं जैसे कि मिनिमम डिपॉजिट अमाउंट, टाइम पीरियड आदि। वहीं इसमें समयसिमा की भी लिमिटेशन होती है यानी कि एक निश्चित समय तक ही ग्राहकों को इसमें निवेश करने की अनुमति होती है। SBI और HDFC बैंक में भी ऐसे स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की सेवा दी जा रही है जिसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है।
SBI Amrit Kalash FD
इसमें ग्राहकों को 400 दिन के टेन्योर पर 7.10 % ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। यह स्कीम 31-Mar-2023 तक ही वैध है। यानी कि 31 मार्च तक ही इसमें निवेश कर सकते हैं।
HDFC Bank स्पेशल फिक्स डिपॉजिट
यह बैंक भी ग्राहकों के लिए “Senior Citizen Care FD” स्कीम को मई 2020 में लॉन्च किया था लेकिन इसकी आखिरी तारीख March 31, 2023 है।