लोगों के साथ ठगी का मामला
एक बार फिर से खाड़ी देशों में नौकरी का सपना देखने वालों लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। करीब 20 लाख की ठगी की है। जैसा कि ज्यादातर मामलों में होता है, इन पीड़ितों को भी अपने साथ हुई धोखेबाजी का पता एयरपोर्ट पर जाकर चला। जिसके बाद सभी पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
क्या है मामला?
बिहार के सिवान निवासी अबुशाद ने वॉट्सएप के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद नौकरी के लिए सेक्टर-27 की भोजा मार्केट में मैक्स प्लेसमेंट सर्विस के नाम के दफ्तर पहुंचे। दफ्तर में मुकेश आरिफ खान और ए.के खान नाम व्यक्ति से हुई, जिन्होंने नौकरी की वादा किया और बदले में पासपोर्ट लेकर रख लिया।
फिर व्हाट्सऐप पर अबुशाद को दुबई की एक कंपनी का नियुक्ति पत्र दिया गया और दो दिन बाद बात को पलटते हुए कुवैत में ऑयल कंपनी में नौकरी का नियुक्ति पत्र थमा दिया गया।
आरोपियों ने कहा कि अब उन्हें केवल लखनऊ एयरपोर्ट जाना है, जहां उन्हें पासपोर्ट दे दिया जाएगा। लेकिन न तो वहां कोई पासपोर्ट देने आया और न ही किसी तरह की कोई मदद मिली। पता चला कि वीजा, नियुक्ति पत्र सब नकली है।
मामला दर्ज
सोमवार को अबुशाद ने सेक्टर-20 कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने करीब 50 लोगों के साथ ठगी की है। मामले की जांच जारी है।