नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एजुकेशन के आधार पर लोगों को नौकरी दी जाएगी। नववर्ष 2025 के अवसर पर युवाओं के लिए रोजगार मेला के जरिए नौकरी प्रदान करने की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा शासन की दिशा निर्देश दिया गया है।
5 से अधिक रोजगार मेले का किया जायेगा आयोजन
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि जनवरी के महीने में ही 5 से अधिक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। युवाओं को निजी क्षेत्र में जॉब उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी मदद से क्षेत्र के लोगों को नौकरी लगाई जाएगी। वर्ष 2025 जनवरी माह में नौकरी के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का आयोजन बुलंदशहर, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ परिसर में किया जायेगा। चुने जाने के बाद युवाओं को 10000 से लेकर 35000 तक का वेतन दिया जाएगा।
युवाओं को सबसे पहले युवा रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in/ पर पंजीकरण करना होगा। इसमें आठवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल वर्ग के युवाओं को नौकरी दी जाएगी।