UAE residents वीजा आवेदन से संबंधित नियमों को लेकर नई जानकारी दी गई है। कहा गया है कि ऐसे नागरिक जो Thailand visa के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें वीजा का आवेदन e-Visa platform से करना चाहिए। यह नियम नए साल के मौके पर लागू हो जाएगा।
कब से लागू हो रहा है यह नियम?
बताते चलें कि यह नियम January 1, 2025 से 7am से लागू हो रहा है। साथ ही इस वीजा आवेदन प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है। लोगों को अपना पासपोर्ट या ओरिजिनल सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए खुद Royal Thai Embassy या Royal Thai Consulate-General में जाने की जरूरत नहीं होगी। दूतावास के द्वारा इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है।
सबसे पहले आवेदक को Ministry of the Foreign Affairs of Thailand की आधिकारिक वेबसाईट पर अकाउंट बनाना होगा। फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा। अब वेबसाइट के जरिए वीजा शुल्क चुकाना होगा। पंजीकृत ईमेल पर रिसिप्ट भेज दिया जाएगा।