कानपुर में प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर गैस सिलेंडर मिलने से हड़कंप
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर गैस सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया। ट्रेन के लोको पायलट की सतर्कता ने एक बड़े हादसे को टाल दिया, जब उसने पटरी पर पड़े छोटे गैस सिलेंडर को देखा और तुरंत ही ट्रेन को रोक दिया। यह घटना पिछले 4 दिनों में तीसरी बार हुई है जब ट्रेन को पलटाने की साजिश नाकाम की गई है।
सूरत में भी ट्रेक पर मिली फिश प्लेट
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9 बजे कानपुर से प्रयागराज जा रही मालगाड़ी प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी। ट्रेन के लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से बच गया। मौके पर तुरंत पुलिस और रेलवे के अधिकारी पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी। पूरे भारत में पिछले 1 माह में इस तरह के 1 दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अकेले कानपुर में यह तीसरा मामला है।
पिछले घटनाएं: सूरत और रुद्रपुर
इससे पहले 21 सितंबर को गुजरात के सूरत और 19 सितंबर को उत्तराखंड सीमा स्थित रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर भी इस तरह के मामले सामने आए थे। सूरत में फिश प्लेट खोली कर पटरी पर रख दी गई थी, जबकि रुद्रपुर में रेलवे ट्रेक पर लोहे का खंभा रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई थी।
बढ़ती साजिशें और सुरक्षा
हाल के दिनों में रेल पटरियों पर लोहे की रॉड, बोल्डर, सिलेंडर रखकर बड़े हादसे की साजिश रचने के कई मामले सामने आए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इनके पीछे आतंकियों का हाथ हो सकता है। इन लगातार हो रही साजिशों की वजह से रेलवे ने चौकसी बढ़ा दी है।
रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे अधिकारी और पुलिस इस तरह के मामलों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।