अगर आपके घर में बेटी है तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकार की तरफ से बालिकाओं के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही है जिसका मकसद समाज में बच्चियों का उत्थान और सम्मानजनक जीवन देना है। आपको ज्ञात होगा कि 10वीं, 12 वीं और ग्रेजुएशन में पढ़ने वाली बच्चियों को कन्या उत्थान योजना (kanya utthan yojna 2022) के तहत हजारों रुपए दिए जाते हैं।
घर में बेटी है तो kanya utthan yojna 2022 के तहत मिलेंगे 50 हज़र रुपए
तो अगर आपके घर में आपकी बेटी है तो उसे कन्या उत्थान योजना के तहत 25-25 हजार से लेकर 50-50 हजार रुपए तक दिए जायेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 50 करोड़ का आवंटन किया है। यह राशि स्नातक पास छात्राओं को दी जाएगी।
बताते चलें कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। कई बच्चियों को जीवन में आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता इसलिए यह योजना सरकार की तरफ से चलाई जा रही है।
जरूरी कागजात के साथ पहले से रहे तैयार
इस योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने कॉलेज से संपर्क करें और जरूरी कागजातों की लिस्ट पहले ही तैयार करके रख लें। लिस्ट चेक करें फिर ऑनलाइन आवेदन करें।