विदेशी बाजारों की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव कमजोर रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख रहा वहीं अन्य जिंसों के भाव पिछले दिवस के स्तर पर पड़े रहे।

 

तेल-तिलहन :

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जनवरी वायदा 76 रिंगिट चढ़कर 3915 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह इस दौरान अमेरिकी सोया तेल का जनवरी वायदा 0.31 सेंट की बढ़त लेकर 65.12 सेंट प्रति पौंड हो गया।

 

इस दौरान सूरजमुखी तेल 147 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गया जबकि सोया रिफाइंड 148 रुपये और पाम ऑयल 146 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया। वहीं, सरसों तेल, मूंगफली तेल और वनस्पति तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़े रहे।

 

गुड़-चीनी :

मीठे के बाजार में टिकाव रहा। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव स्थिर रहे।

 

दाल-दलहन :

दाल-दलहन के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चना, चना दाल, मूसर दाल, मूंग दाल, उड़द दाल और अरहर दाल के दाम पड़े रहे।

 

अनाज :

अनाज मंडी में भी टिकाव रहा। इस दौरान गेहूं और चावल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर पड़े रहे

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.