Saving account पर इतना मिल रहा है ब्याज दर
SBI, HDFC, Canara समेत कई बैंकों ने अपने फिक्स डिपॉजिट सहित सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों को ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही फैसला Karur Vysya Bank (KVB) ने लिया है। बैंक ने अपने सेविंग डिपॉजिट के ब्याज दरों में आज यानी कि 28 जनवरी, 2023 से बदलाव किया है। ग्राहक इस बैंक से सेविंग अकाउंट पर अधिकतम 5.25% की छूट मिल रही है।
सेविंग अकाउंट पर इतना मिल रहा है ब्याज दर
बैंक सेविंग अकाउंट में 5 Lakh से कम के बैलेंस पर 2.25% ब्याज दर, 5 लाख से लेकर 10 लाख के बैलेंस पर 2.50% ब्याज दर, बैंक 10 लाख से लेकर 1 करोड़ से कम रुपए के बैलेंस पर 3.00% ब्याज दर, Rs.1 Crore से लेकर Rs.100 Crore से कम के बैलेंस पर 3.25% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
वहीं बैंक Rs.100 Crore से लेकर Rs.150 Crore से कम के बैलेंस पर 5.00% ब्याज दर, Rs.150 Crore या इससे अधिक के बैलेंस पर ग्राहकों को अधिकतम 5.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।