UAE से Kerala आने वाले यात्रियों को अब सिर्फ सात दिन के लिए ही क्वारंटाइन किया जायेगा अगर वहां पहुंचने के सातवें दिन उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आता है तो
The chief secretary Dr. Vishwas ने कहा है कि केरला पहुंचने के सातवे दिन यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा, अगर उनका टेस्ट नेगेटिव आया तो वो अपने घर जा सकते हैं।
और अगर उनका टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया तो उन्हें मरीज़ के लिए दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा
covid19jagratha portal of the state government पर सभी यात्रियों को रजिस्टर करना होगा।
साथ ही यह भी कहा गया है कि आर्थिक नुक्सान को देखते हुए, उसमे सुधर के लिए यह कदम उठाया गया है
Neeraj Agrawal, consul for Press, Information and Culture at the Indian Consulate in Dubai ने कहा है कि केरल के बहुत सारे लोग दुबई में रहते हैं। Vande Bharat Mission के द्वारा बहुत सारे लोग वापस भी आ गए हैं।
यूएई से भारत आने वाले लगभग 80 से 90 प्रतिशत यात्री अब परेशानी से बचने के लिए अपने साथ RT-PCR negative results रखते हैं।GulfHindi.com