अभी कम नहीं हुई हैं मुश्किलें
UAE में धीरे धीरे ज़िंदगी अपनी रफ़्तार पकड़ रही है, लेकिन अभी भी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। करोनकाल में सामाजिक दूरी पर दिए गए दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है।
Virtual meetings को दी जा रही अहमियत
The Abu Dhabi Public Health Centre (ADPHC), के हवाले से कहा गया है कि अभी घर पर किसी भी तरह की social events करने की अनुमति नहीं दी गयी है। लोगों को फिलहाल virtual meetings के द्वारा ही अपने काम का निपटारा करना होगा।
नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना
The UAE’s Attorney जनरल ने कहा है कि नियमो का उल्लंघन करने वाल को Dh10,000 और प्रत्येक व्यक्ति से Dh5,000 का जुर्माना लिया जायेगा।GulfHindi.com