KIA India Cars: भारत के अंदर किआ इंडिया कार्स कंपनी (KIA India Cars) के पोर्टफोलियो में कई कमाल की गाड़ियां शामिल है। इन गाड़ियों में कंपनी की तरफ से कई धांसू फीचर ऑफर किए जाते हैं, क्योंकि यह गाड़ियां सबसे ज्यादा फीचर रिच होती है।
KIA India Cars: मेंटेनेंस कॉस्ट कम होती है
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिससे यह पता चला था कि? सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस की मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम होती है। इसके साथ ही इन तीनों गाड़ियों की कीमत 1 अप्रैल 2024 से भारत के अंदर बढ़ जाएगी। पहले के मुकाबले यह गाड़ियां महंगी हो जाएंगी।
इन कारणों से बढ़ेगी कीमत
इन तीनों गाड़ियों की कीमत अगले महीने से लगभग 3% बढ़ जाएगी। कीमतें बढ़ने से पहले ही आप अपने नजदीकी किआ ऑथराइज्ड डीलरशिप से इन गाड़ियों की बुकिंग कर सकते हैं। सप्लाई चैन और कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के कारण यह कीमतें बढ़ेगी।
तीनों गाड़ियों की कीमत
किआ सोनेट की प्राइस रेंज अभी 7.99 लाख से लेकर 15.69 लाख के बीच में है। वही किआ सेल्टोस की प्राइस रेंज अभी 10.90 लाख से लेकर 20.30 लाख के बीच में है। इसके साथी किआ कैरेंस की कीमत अभी 10.45 लाख से लेकर 19.45 लाख के बीच में।