Tiago EV: टाटा मोटर्स की पोर्टफोलियो में भारत के अंदर जो सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी शामिल है, उसका नाम टाटा टियागो है। इस इलेक्ट्रिक कार की प्राइस रेंज 7.99 लाख से लेकर 11.89 लाख के बीच में है। अब इस गाड़ी में कई नए फीचर को ऐड किया गया है।
Tiago EV: एक्सटीरियर और इंटीरियर में नए फीचर मिलेंगे
अपडेट हुई टियागो इलेक्ट्रिक के एक्सटीरियर और इंटीरियर में नए फीचर मिलेंगे। जैसे कि एक्सटीरियर में नया 2D लोगों और ऑटो ड्रीमिंग IRVM मिलेगा। अगर इंटीरियर की बात की जाए, तो इंटीरियर में USB-C पोर्ट और अपडेटेड गियर नॉब ऑफर किया गया है।
315KM की ड्राइविंग रेंज
सिंगल चार्ज करने के बाद इस गाड़ी में 250 से लेकर 315 किलोमीटर के बीच में ड्राइविंग रेंज मिलेगी। इसे 10 से 80% तक डीसी फास्ट (DC Fast Charger) चार्जर से चार्ज करने में लगभग 58 मिनट का समय लगता है। इसकी बूट स्पेस कैपेसिटी 240 से लीटर की है।
कमाल के फीचर मिलेंगे
कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में कुछ कमाल के फीचर ऑफर किए गए हैं। जैसे 7-इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, सेफ्टी के लिए डबल फ्रंट एयरबैग, रेन सेंसिंग वाईपर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर।