Kia Sonet: किआ इंडिया कंपनी की गाड़ियां सबसे ज्यादा फीचर्स होती है और उनकी मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम होती है। कंपनी की Kia Sonet SUV के पिछले महीने लगभग 8,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है। अब इस गाड़ी के 2 नए ट्रिम लॉन्च हुए हैं।
Kia Sonet: इन 2 नए ट्रिम के नए फीचर
- HTE (O) वेरिएंट 8.19 लाख कीमत
- HTK (O) वेरिएंट 9.25 लाख कीमत
- सनरूफ और सनग्लास होल्डर
- कनेक्टेड LED लाइट
- ऑटो AC और रियर डिफॉगर
कंपनी ने 8.19 लाख कीमत में HTE (O) वेरिएंट और 9.25 लाख में HTK (O) वेरिएंट को लांच किया है। पहले वेरिएंट में अब आपको सनरूफ और सनग्लास होल्डर जैसे फीचर मिलेंगे और जो दूसरा वेरिएंट है, उसमें सनरूफ के साथ-साथ कनेक्टेड LED लाइट, ऑटो AC और रियर डिफॉगर जैसे फीचर मिलेंगे।
बजट में सनरूफ अच्छा ऑप्शन:
- एंट्री लेवल ट्रिम में सनरूफ
- सोनेट की सेल बढ़ सकती है
- बजट में सनरूफ और ऑटो AC
अब कंपनी ने इस गाड़ी के एंट्री लेवल ट्रिम में सनरूफ देना शुरू कर दिया है। जिससे इस गाड़ी की सेल में पहले के मुकाबले इजाफा देखने के लिए मिल सकता है। जो लोग बजट में सनरूफ के साथ गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह गाड़ी उनके लिए अच्छा ऑप्शन होगी क्योंकि गाड़ी में कई धांसू फीचर मिलेंगे।