अल्कोहल ले रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल
संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप अल्कोहल ले रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा। दुबई में अगर कोई व्यक्ति एल्कोहलिक बेवरेज कंज्यूम करता है तो उसे एज लिमिट का खास ख्याल रखना होगा। दुबई में अल्कोहल खरीदने या कंज्यूम करने के लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 वर्ष निर्धारित की गई है।
पब्लिक प्लेस पर तय किए गए हैं नियम
इस बात का ख्याल रखें कि पब्लिक प्लेस पर अल्कोहल पीने पर पाबंदी होगी। सिर्फ restaurants या lounges या उन स्थानों पर जहां वैध लाइसेंस को वहीं अल्कोहल पी सकते हैं। इसके अलावा कोई व्यक्ति प्राइवेट में भी अपने घर या लिविंग स्पेस में अल्कोहल का सेवन कर सकता है लेकिन इसके लिए उसके पास अल्कोहल लाइसेंस होना अनिवार्य है।
इस बात का खास ख्याल रखें कि वाहन चलाते समय अगर कोई व्यक्ति शराब का सेवन करता है तो उसपर 23 black points की सजा दी जाएगी और उसका वाहन 60 दिनों के लिए जब्त भी कर लिया जाएगा।