एयरपोर्ट ने प्रतिबंधित सामानों की लिस्ट जारी की
सऊदी में यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि आवागमन के समय यात्रियों को अपने लगेज को लेकर खास ध्यान रखना चाहिए। जेद्दाह के King Abdulaziz International Airport पर 30 ऐसे आइटम की जानकारी दी है जो यात्री अपने साथ लेकर यात्रा नहीं कर सकते हैं।
यह कहा गया है कि अगर यह प्रतिबंधित सामान किसी के बारे में पाए गए तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। खासकर हज तीर्थ यात्रियों को इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि वह अपने साथ ऐसा कोई भी सामान लेकर यात्रा न करें जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़े।
सामान जब्त के बाद नहीं कर पाएंगे क्लेम
यात्रियों को यह भी जानकारी दी गई है कि अगर आप अपने साथ प्रतिबंधित सामान लेकर यात्रा करते हैं और वह सामान बरामद कर लिया जाता है तो उसे वापस नहीं दिया जाएगा। इसके लिए यात्री किसी तरह का क्लेम भी नहीं कर सकता है।
किन सामानों पर लगाई गई है पाबंदी?
knives, compressed gases, toxic liquids, blades, baseball bats, automatic skateboards, explosives, crackers या फिर ऐसा कोई भी प्रोडक्ट जिससे स्वास्थ्य को खतरा हो। इसके अलावा firearms, magnetic materials, radioactive या corrosive materials, dangerous equipment, nail clippers, shears, meat cleavers आदि पर भी पाबंदी होगी।